जबरदस्त IQ वाले जानवर

25 May 2025

Author: Ritika

Border Collie डॉग काफी समझदार होते हैं. ये किसी भी बात को जल्दी सीख लेते हैं.

Border Collie

Image Credit: Pexels

ये खूबसूरत अफ्रीकन तोता किसी की भी आवाज की नकल उतार सकता है.

African Grey Parrot

Image Credit: Pexels

Aquatic pet Axolotl काफी शांत होते हैं. इन्हें 'वॉटर पपीज' भी कहा जाता है.

Axolotl

Image Credit: Pexels

इन बिल्लियों की पर्सनालिटी और इमोशनल इंटेलिजेंस काफी अच्छी होती है. इन्हें सिखाना भी आसान होता है.

Maine Coon Cat

Image Credit: Pexels

जो भी शख्स इन मछलियों को खाना खिलाता है, ये उन्हें पहचान लेती हैं और बाद में उनके हाथ से भी खाना खाती है. 

Koi Fish

Image Credit: Pexels

खरगोश न सिर्फ क्यूट होते हैं, बल्कि ये काफी समझदार भी होते हैं. 

Rabbits

Image Credit: Pexels

ये छोटे रंग-बिरंगे तोते देखने में जितने खूबसूरत लगते हैं, उतने ही समझदार भी होते हैं. 

Budgies

Image Credit: Pexels

Miniature Poodle काफी स्मार्ट, मिलनसार और जल्द चीजों को सीख लेने वाले डॉग हैं.

Miniature Poodle

Image Credit: Pexels