इन देशों में लग सकता है घूमने पर बैन

25 May 2025

Author: Ritika

टूरिस्ट किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे माने जाते हैं. लेकिन पर्यटकों की संख्या में अत्यधिक इजाफा नेचर के लिए खतरा बन रहा है.

टूरिस्ट

Image Credit: Pexels

ये ही वजह है कि कुछ फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन वाले देश अपने यहां पर्यटक सीमाओं पर विचार करने के बारे में सोच रहे हैं.

फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन 

Image Credit: Pexels

आइसलैंड अपनी रॉ ब्यूटी के लिए फेमस है. लेकिन अब इस देश में टूरिस्ट की एंट्री कम करने पर विचार किया जा रहा है.

Iceland

Image Credit: Pexels

अनूठी वास्तुकला और नहरों के लिए फेमस इटली का वेनिस शहर कई लोगों का ड्रीम डेस्टिनेशन है. लेकिन पर्यटकों की ज्यादा संख्या इस सिटी की खूबसूरती के लिए खतरा बन रही है.

Venice

Image Credit: Pexels

अपने सुंदर बीच के लिए फेमस इस देश में भी टूरिस्ट की संख्या कम करने के लिए कुछ जगह जाने पर ज्यादा फीस चार्ज की जा सकती है.

Thailand

Image Credit: Pexels

न्यूजीलैंड भी काफी सुंदर देश है. लेकिन अब इस देश में भी फेमस टूरिस्ट प्लेस पर जाने के लिए ज्यादा फीस देनी होगी या कुछ सीजन में एंट्री पर रोक लग सकती है.

New Zealand

Image Credit: Pexels

Galápagos Islands भी अत्यधिक टूरिस्ट से परेशान है. ऐसे में पर्यटकों की संख्या कम करने के लिए यहां भी विचार किया जा रहा है.

Galápagos Islands

Image Credit: Pexels

फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन बाली भी कई लोगों का ड्रीम डेस्टिनेशन है. ऐसे में यहां सरकार पर्यटक टैक्स लगाने पर विचार कर रही है.

Bali

Image Credit: Pexels