बजट में विदेश घूमना है, तो यहां जाइए

15 May 2025

Author: Ritika

गल्फ कंट्री ओमान की राउंड ट्रिप 18 हजार रुपये से 25 हजार के बीच हो जाएगी. यहां घूमने की बात करें तो एक दिन में 2,500 से 3,500 रुपये तक का खर्च आएगा.

Oman

Image Credit: Pexels

साफ बीच देखने और टेस्टी सी फूड खाने का मन है, तो लगभग 20 हजार रुपये में थाईलैंड का राउंड टिकट मिल जाएगा. यहां एक दिन में 2 हजार से 3 हजार रुपये के बीच खर्च आएगा.

Thailand

Image Credit: Pexels

साफ बीच देखना चाहते हैं तो श्रीलंका की 14 हजार से 15 हजार रुपये तक की राउंड ट्रिप ले लीजिए. यहां एक दिन में लगभग 2000 से 3000 रुपये के बीच में खर्चा आ सकता है.

Sri Lanka

Image Credit: Pexels

दिल्ली से नेपाल आप फ्लाइट से आना-जाना लगभग 13,000 रुपये में कर सकते हैं. यहां एक दिन में आपके 1,500 से 2000 रुपये लग सकते हैं.  

Nepal

Image Credit: Pexels

भारत के इस पड़ोसी देश की राउंड ट्रिप 35,000 हजार रुपये में हो जाएगी. यहां एक दिन का खर्च कुछ 1,500 से 2,500 रुपये के बीच आ सकता है.

Bhutan

Image Credit: Pexels

इस खूबसूरत देश की राउंड ट्रिप की बात करें तो वो लगभग 25 हजार रुपये में हो जाएगी. वहीं, एक दिन में यहां 1,500 से 2,500 रुपये का खर्च आ सकता है.

Vietnam

Image Credit: Pexels

वियतनाम के इस पड़ोसी देश में देखने के लिए बहुत कुछ है. यहां की राउंड टिकट 10 हजार से 26 हजार रुपये में मिल जाएगी. रोज 1,500 से 2,500 रुपये लग सकते हैं.

Cambodia

Image Credit: Pexels

यहां राउंड ट्रिप की बात करें तो वो लगभग 25 हजार रुपये में हो सकती है. यहां एक दिन में 1,500 से 2000 रुपये ही लगेंगे.

Laos

Image Credit: Pexels