18 July 2024
Author: Shivangi
भारत में लोग कई तरह के जानवर पालते हैं. जिन्हें पालने पर किसी तरह कोई कानूनी कारवाई नहीं होती है.
Image Credit: Pexels
लेकिन ऐसे कई जानवर और पक्षी हैं, जिन्हें पालने पर कानूनी कारवाई हो सकती है.
Image Credit: Pexels
कोबरा भारत के सबसे ज्यादा विष वाले सांपो में से एक है. इंडिया में इसे पालने की इजाजत नहीं है.
Image Credit: Pexels
भारत में मोर को नहीं पाल सकते हैं. किसी ने अगर मोर पालने की कोशिश की तो उसे कानूनी कारवाई से गुजरना पड़ सकता है.
Image Credit: Pexels
अगर पक्षियों की बात करें तो तीतर, तोता, बत्तख, उल्लू और बाज जैसे पक्षियों को भारत में पालने की इजाजत नहीं दी गई है.
Image Credit: Pexels
ऊंट, हिरन, बंदर, हाथी, शेर, तेंदुआ आदि जैसे जानवरों को भारत में नहीं पाल सकते हैं.
Image Credit: Pexels
इसके अलावा मगरमच्छ और कछुए को भी घर में रखना गैरकानूनी है.
Image Credit: Pexels
अगर कोई भी प्रतिबंधित जानवरों या पक्षियों को पालता है, और इसकी जानकारी शिकायत विभाग को लगती है तो शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
Image Credit: Pexels