नाखून खाने से सेहत को क्या नुकसान होता है?

2 July 2025

Author Author Name

कई बार लोग सोचने बैठते हैं और सोचते-सोचते नाखून चबाने लगते हैं. लेकिन इस आदत से सेहत को नुकसान हो सकता है.

नाखून चबाना

Image Credit: Pexels

नाखून लोग ज्यादा तब काटते हैं जब उन्हें तनाव होता है. इसके अलावा डर और एंग्जायटी के कारण भी लोग नाखून चबाने लगते हैं.

तनाव

Image Credit: Pexels

नाखून चबाने से दांत कमजोर होते हैं. ये सर्दी जुकाम का कारण भी बन सकता है.

दांत कमजोर

Image Credit: Pexels

नाखून चबाने के कारण इनकी ग्रोथ भी स्लो हो जाती है. ये आदत स्किन इंफेक्शन का कारण भी बन सकती है.

स्लो ग्रोथ

Image Credit: Pexels

नाखून चबाने की आदत से पेट से जुड़ी समस्या भी हो सकती है.

पेट

Image Credit: Pexels

नाखून चबाने की आदत से बचने के लिए सबसे पहले कारण समझें कि आप नाखून क्यों चबा रहे हैं.

कारण समझें

Image Credit: Pexels

नाखून चबाने की आदत से बचने के लिए इस पर नीम का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा नेल पॉलिश भी लगा सकते हैं.

नीम का तेल

Image Credit: Pexels

नाखून चबाने की आदत को छोड़ने के लिए दोस्त परिवार की मदद भी ले सकते हैं. उन्हें बोलें वो जब भी आपको ऐसा करते देखें टोक दें.

परिवार की मदद

Image Credit: Pexels