04 july 2025
Author: Shivangi
ब्रिटेन के वैज्ञानिक एक अलग तरीके की दवाई बनाने में जुटे हुए हैं. उनका मानना है कि ये दवाई लोगों की जान बचाने के काम आएगी.
Image Credit: Pexels
जान बचाने वाली ये दवाई किसी केमिकल या जड़ीबूटी से नहीं बनी है.
Image Credit: Pexels
UK के डॉक्टरों ने इसे बनाने के लिए पूप यानी पॉटी का इस्तेमाल किया है. इस दवाई को बुलाया भी इसी नाम से जाता है. पूप पिल्स के नाम से.
Image Credit: Pexels
पूप पिल्स को बनाने में डॉक्टर पॉटी के हेल्दी हिस्से का ही इस्तेमाल करेंगे.
Image Credit: Pexels
पूप पिल्स की मदद से गट हेल्थ यानी आंत का इलाज करने में मदद मिलेगी. इस दवाई की मदद से पेट के गुड बैक्टीरिया को बनने में मदद मिलेगी.
Image Credit: Pexels
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक UK के वैज्ञानिक अभी इस दवाई पर ट्रायल करेंगे.
Image Credit: Pexels
पूप पिल्स को बनाने के लिए डोनर्स के पॉटी के सैंपल लिए जाते हैं. इसके बाद इसकी अच्छे से जांच की जाती है. जांच के बाद इसमें से फायदेमंद बैक्टीरिया को अलग कर दिया जाता है.
Image Credit: Pexels
कई रिसर्च के मुताबिक ये दवाई लिवर की बीमारी में काफी फायदा कर सकती है. इस दवाई का फ्यूचर में फिटनेस के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Image Credit: Pexels