बार-बार दोहराते हैं ये वाक्य, कहीं नाखुश तो नहीं आप

05 May 2025

Author: Ritika

नेगेटिव लोगों की कुछ आदतें होती है. जैसे कि कुछ वाक्यों को बार-बार दोहराना और फिर उन्हीं बातों को सोचकर नाखुश होना.

नाखुश लोग

Image Credit: Pexels

जिंदगी में कभी कुछ गलत हो गया, तो ये लोग अपनी किस्मत को ही दोषी मान लेते हैं. 

मेरी किस्मत ही खराब है

Image Credit: Pexels

किसी काम का रिजल्ट जैसा चाहिए था वैसा नहीं मिला, तो कोई बात नहीं. आगे अच्छा होगा. पॉजिटिव रहना सीखें.

मेरा काम कभी नहीं बनता

Image Credit: Pexels

'मैं कोई भी काम सही नहीं कर पाता/कर पाती' ये सोचना बंद कीजिए. इसे सोच बना लिया तो आप डिमोटिवेट रहेंगे.

कुछ सही नहीं होता

Image Credit: Pexels

मन में पहले ही सोचकर बैठे हैं कि ये काम होगा ही नहीं, इसे करके क्या फायदा तो कुछ भी नहीं होगा.

इसे करने का क्या फायदा

Image Credit: Pexels

किसी ने आपका भरोसा तोड़ा है, तो जरूरी नहीं कि पूरी दुनिया ही ऐसी है. कुछ लोग हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं

लोग मेरे साथ हमेशा गलत करते हैं

Image Credit: Pexels

कभी-कभी किसी बात को लेकर “It is what it is” कह देना ठीक है. लेकिन ये मेंटेलिटी नहीं बननी चाहिए.

जो है सो है

Image Credit: Pexels

'मैं ठीक हूं' इसे कहने में कुछ गलत नहीं. लेकिन ये वाक्य बार-बार दोहरा रहे हैं, तो आप अपने इमोशन शेयर करने से डर रहे हैं.

मैं ठीक हूं

Image Credit: Pexels