05 May 2025
Author: Ritika
नेगेटिव लोगों की कुछ आदतें होती है. जैसे कि कुछ वाक्यों को बार-बार दोहराना और फिर उन्हीं बातों को सोचकर नाखुश होना.
Image Credit: Pexels
जिंदगी में कभी कुछ गलत हो गया, तो ये लोग अपनी किस्मत को ही दोषी मान लेते हैं.
Image Credit: Pexels
किसी काम का रिजल्ट जैसा चाहिए था वैसा नहीं मिला, तो कोई बात नहीं. आगे अच्छा होगा. पॉजिटिव रहना सीखें.
Image Credit: Pexels
'मैं कोई भी काम सही नहीं कर पाता/कर पाती' ये सोचना बंद कीजिए. इसे सोच बना लिया तो आप डिमोटिवेट रहेंगे.
Image Credit: Pexels
मन में पहले ही सोचकर बैठे हैं कि ये काम होगा ही नहीं, इसे करके क्या फायदा तो कुछ भी नहीं होगा.
Image Credit: Pexels
किसी ने आपका भरोसा तोड़ा है, तो जरूरी नहीं कि पूरी दुनिया ही ऐसी है. कुछ लोग हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं
Image Credit: Pexels
कभी-कभी किसी बात को लेकर “It is what it is” कह देना ठीक है. लेकिन ये मेंटेलिटी नहीं बननी चाहिए.
Image Credit: Pexels
'मैं ठीक हूं' इसे कहने में कुछ गलत नहीं. लेकिन ये वाक्य बार-बार दोहरा रहे हैं, तो आप अपने इमोशन शेयर करने से डर रहे हैं.
Image Credit: Pexels