बची हुई चायपत्ती फेंकने से पहले ये पढ़ लीजिए 

15 May 2025 

Author: Shivangi

चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती को हम डस्टबिन में डाल देते हैं. 

चाय पत्ती

Image Credit: Pexels

बची हुई चाय की पत्ती का सबसे अच्छा इस्तेमाल हम खाद के रूप में कर सकते हैं. 

चाय की पत्ती

Image Credit: Pexels

चाय की पत्ती को खाद की तरह इस्तेमाल करने के लिए इस्तेमाल की हुई पत्ती को धूप में सूखा लें. 

खाद

Image Credit: Pexels

ऐसा माना जाता है कि बची हुई चाय की पत्ती स्क्रब की तरह काम करती है.

स्क्रब

Image Credit: Pexels

चाय बनने के बाद बची हुई पत्ती को डार्क सर्कल्स में भी मददगार माना जाता है.

डार्क सर्कल्स

Image Credit: Pexels

जिन लोगों के पैरों से बदबू आती है. वो बची हुई चाय की पत्ती को पानी में उबाल लें फिर कुछ देर उसमें अपने पैरों को डुबोकर रखें.

बदबू

Image Credit: Pexels

माना जाता है कि बची हुई चाय की पत्ती से शीशे को चमकाने में भी मदद मिलती है.

शीशे की चमक

Image Credit: Pexels

चाय की पत्ती अगर बच गई हो तो उसे फेंकने के बजाय उसका इस्तेमाल बर्तन साफ करने के लिए भी कर सकते हैं.

बर्तन साफ

Image Credit: Pexels