सेल्फ-एस्टीम क्यों जरूरी है?  

3 Jan 2025

Author: Shivangi

सेल्फ-एस्टीम मजबूत होने पर हमें खुद के बारे में अच्छा महसूस होता है और हम अपनी अहमियत समझ पाते हैं. लेकिन अगर यही सेल्फ-एस्टीम कमजोर हो तो इसका प्रभाव हमारे जीवन पर अच्छा नहीं होता.  

सेल्फ-एस्टीम  

Image Credit: Pexels

सेल्फ-एस्टीम कमजोर होने पर लोग तुरंत हार मान लेते हैं. खुद के प्रति निगेटिव होते हैं. और कम्फर्ट जोन में ही रहना पसंद करते हैं. इसके अलावा अपनी उपलब्धियों पर शक करते रहते हैं.  

निगेटिव  

Image Credit: Pexels

सेल्फ-एस्टीम को बढ़ाने के लिए खुद के बारे में पॉज़िटिव रहें और अपने बारे में बात करते समय भी पॉज़िटिव बातें करें. 

पॉज़िटिव

Image Credit: Pexels

जब भी खुद पर डाउट हो, तभी अपनी उपलब्धियों को दोहराएं और अपनी पुरानी जीत के बारे में सोचें.  

उपलब्धियों  

Image Credit: Pexels

छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं और उन्हें अचीव करने का प्रयास करें. छोटे-छोटे स्टेप्स लेने से हम ज्यादा और जल्दी प्रोडक्टिव हो पाते हैं.  

लक्ष्य  

Image Credit: Pexels

खुद को ऐक्टिव रखें और कुछ न कुछ सीखते रहें. मजबूत स्किल्स से कॉन्फिडेंस बढ़ाने में मदद मिलती है.  

स्किल  

Image Credit: Pexels

हेल्दी खाएं और स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खान-पान का असर हमारे सेहत के साथ-साथ दिमाग पर भी पड़ता है.  

खान-पान  

Image Credit: Pexels

अगर किसी इंसान से पॉज़िटिव वाइब नहीं आए तो उनसे दूरी बना लें.  

दोस्त  

Image Credit: Pexels