सिर में खुजली का कारण गर्मी तो नहीं 

1 July 2025

Author: Shivangi 

गर्मियों में सिर में खुजली होना काफी आम है. जो कई बार काम में बाधा बन जाता है.

सिर में खुजली

Image Credit: Pexels

सिर में खुजली के कई कारण होते हैं. जैसे पसीना गंदगी फंगल संक्रमण और रूसी इत्यादि. लेकिन कुछ चीजों का ख्याल रखकर इस दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है.

पसीना और गंदगी

Image Credit: Pexels

दही में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. जो सिर में होने वाली खुजली को कम करता है.

दही

Image Credit: Pexels

नारियल तेल और कपूर को बालों में मिक्स करके लगाने से बालों में होने वाली खुजली को कम करने में मदद मिलती है.

नारियल तेल

Image Credit: Pexels

ऐसा माना जाता है कि तुलसी और नीम में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. जो सिर में होने वाली खुजली को कम करता है.

तुलसी

Image Credit: Pexels

सिर में होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के लिए अपने सिर को हमेशा सूखा रहने दें.

सूखा

Image Credit: Pexels

ऐसा माना जाता है कि सिर पर सफेद सिरके के इस्तेमाल से भी सिर में होने वाली खुजली कम होती है.

सफेद सिरका

Image Credit: Pexels

सिर की खुजली को कम करने में सारे उपाय अगर नाकाम हो जाएं फिर डॉक्टर से सलाह लें.

सलाह

Image Credit: Pexels