17 May 2025
Author: Shivangi
बेसन बाजार से खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि बाजार में नकली बेसन बिक रहा है.
Image Credit: Pexels
मिलावट वाले नकली बेसन में किंगनी, चावल, चावल का आटा, बाजरा और मक्का का आटा मिलाया जाता है.
Image Credit: Pexels
मिलावट वाला बेसन खाने से सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है. ये कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है.
Image Credit: Pexels
बेसन खरीदने से पहले ये ध्यान रखें कि बेसन किसी अच्छे ब्रांड का ही हो.
Image Credit: Pexels
असली बेसन का रंग हल्का पीला होता है. अगर इसका रंग गहरा और सफेद है तो इसमें मिलावट के चांस बहुत ज्यादा हैं.
Image Credit: Pexels
असली बेसन में से चने की दाल जैसी खुशबू आती है. वहीं मिलावटी बेसन में या तो कोई गंध नहीं होगी नहीं तो केमिकल की बदबू आएगी.
Image Credit: Pexels
असली बेसन चिकना और मुलायम होता है.
Image Credit: Pexels
चाहें तो बेसन को खरीदने के बजाय खुद से भी बनवा सकते हैं. इसके लिए बस भुने हुए चने की जरूरत होती है.
Image Credit: Pexels