बाजार में मिल रहे हैं मिलावटी बेसन हो जाएं सावधान

17 May 2025

Author: Shivangi

बेसन बाजार से खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि बाजार में नकली बेसन बिक रहा है. 

बेसन

Image Credit: Pexels

मिलावट वाले नकली बेसन में किंगनी, चावल, चावल का आटा, बाजरा और मक्का का आटा मिलाया जाता है. 

नकली बेसन

Image Credit: Pexels

मिलावट वाला बेसन खाने से सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है. ये कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है.

गंभीर बीमारी

Image Credit: Pexels

बेसन खरीदने से पहले ये ध्यान रखें कि बेसन किसी अच्छे ब्रांड का ही हो.

अच्छे ब्रांड

Image Credit: Pexels

असली बेसन का रंग हल्का पीला होता है. अगर इसका रंग गहरा और सफेद है तो इसमें मिलावट के चांस बहुत ज्यादा हैं.

हल्का पीला

Image Credit: Pexels

असली बेसन में से चने की दाल जैसी खुशबू आती है. वहीं मिलावटी बेसन में या तो कोई गंध नहीं होगी नहीं तो केमिकल की बदबू आएगी.

खुशबू

Image Credit: Pexels

असली बेसन चिकना और मुलायम होता है.

चिकना

Image Credit: Pexels

चाहें तो बेसन को खरीदने के बजाय खुद से भी बनवा सकते हैं. इसके लिए बस भुने हुए चने की जरूरत होती है.

घर पर ही बनेगा 

Image Credit: Pexels