मिलावटी आइसक्रीम खाने से सेहत को हो सकती है गंभीर समस्या

16 May 2025

Author: Shivangi

गर्मियों के मौसम में लोग ठंडी चीजों को खाना ज्यादा पसंद करते हैं. जिसमें से एक आइसक्रीम भी है. 

आइसक्रीम

Image Credit: Pexels

मार्केट में आजकल मिलावट वाली नकली आइसक्रीम मिल रही है.

मिलावट वाली

Image Credit: Pexels

मिलावट वाली आइसक्रीम को पहचानने के लिए आइसक्रीम को पानी में डालकर देखें. असली आइसक्रीम पानी में मिल जाएगी.

असली आइसक्रीम

Image Credit: Pexels

आइसक्रीम को सूंघकर भी उसे पहचान सकते हैं. नकली आइसक्रीम में केमिकल जैसी गंध आएगी. स्वाद में कड़वाहट महसूस हो सकती है.

गंध

Image Credit: Pexels

पिघली हुई आइसक्रीम को हाथों पर रखकर देखें. अगर चिकनाहट महसूस होती है तो आइसक्रीम में मिलावट हो सकती है.

चिकनाहट

Image Credit: Pexels

नकली आइसक्रीम से पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है. ये उल्टी और दस्त का कारण भी बन सकती है. 

उल्टी और दस्त

Image Credit: Pexels

नकली आइसक्रीम किडनी, लिवर को भी खराब कर सकती है. इससे आंतों में सूजन हो सकती है.

किडनी, लिवर

Image Credit: Pexels

मिलावट वाली आइसक्रीम कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का कारण भी बन सकती है.

कैंसर

Image Credit: Pexels