सर्दियों में फ्लू होना आम है, लेकिन बचाव ऐसे करें

9 Jan 2025

Author: Shivangi 

सर्दियों में फ्लू होना बहुत आम है. दरअसल, इम्यून सिस्टम कमज़ोर होने की वजह से लोग जल्दी बीमार पड़ते हैं. उन्हें बुखार हो जाता है. खांसी-जुकाम हो जाता है. गले में खराश, गले में दर्द होने लगता है. नाक जाम हो जाती है. नाक बहने लगती है. 

फ्लू 

Image Credit: Pexels

लेकिन, आप इन सारी समस्याओं से बच सकते हैं. कैसे? अपनी इम्यूनिटी बढ़ाकर. इसके लिए कुछ चीज़ें हैं, जिन्हें आपको ज़रूर खाना-पीना चाहिए. कौन-सी हैं ये चीज़ें?

इम्यूनिटी 

Image Credit: Pexels

फ्लू से बचने के लिए आपको विटामिन सी से भरपूर चीज़ें खानी चाहिए. विटामिन सी इम्यूनिटी मज़बूत बनाता है. जिससे शरीर बीमारियों और इन्फेक्शन से लड़ पाता है. 

इन्फेक्शन

Image Credit: Pexels

विटामिन सी के लिए आप नींबू, संतरा, अमरूद, पपीता, स्ट्रॉबेरी, कीवी, केल और ब्रॉकली खा सकते हैं. डॉक्टर की सलाह पर विटामिन सी के सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं.

विटामिन सी

Image Credit: Pexels

विटामिन डी लेना भी ज़रूरी है. इससे इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है. वैसे तो विटामिन डी धूप से मिलता है. लेकिन खाने की कुछ चीज़ों में भी विटामिन-डी होता है. जैसे दूध, चीज़, अंडे का पीला वाला हिस्सा, मशरूम, सालमन और टूना जैसी फैटी फिश.

विटामिन डी 

Image Credit: Pexels

इम्यूनिटी मज़बूत करने के लिए आप अदरक और लहसुन भी खा सकते हैं. अदरक में जिंजरोल्स जैसे कंपाउंड होते हैं. जिसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं. 

अदरक और लहसुन

Image Credit: Pexels

आपको हरी पत्तेदार सब्ज़ियां ज़रूर खानी चाहिए. जैसे पालक, मेथी, साग और बथुआ. इनमें कई ज़रूरी पोषक तत्व होते हैं जो इम्यूनिटी बढ़ाते हैं. जैसे विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, फोलेट, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स.

पत्तेदार सब्ज़ियां 

Image Credit: Pexels

इसके अलावा, कुछ मिनरल्स भी ज़रूरी हैं. जैसे ज़िंक, कॉपर और सेलेनियम. ये भी इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करते हैं.  इनके लिए आप तिल, काजू, मूंगफली, अलसी के बीज और कद्दू के बीज खा सकते हैं.

मिनरल्स

Image Credit: Pexels