दही, छाछ या फिर लस्सी, आपके लिए बेस्ट क्या है

30 April 2025 

Author: Shivangi

गर्मियों में हाइड्रेटेड रहने के लिए लोग उन चीजों का सेवन करते हैं. जिनकी तासीर ठंडी होती है. 

हाइड्रेटेड

Image Credit: Pexels

इसमें सबसे पहले आता है दही. लेकिन दही में आपके लिए सबसे बेस्ट क्या है? दही खुद या फिर लस्सी और छाछ. 

दही 

Image Credit: Pexels

दही, लस्सी और छाछ. तीनों ही सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. लेकिन छाछ को दही और लस्सी से ज्यादा फायदेमंद माना जाता है

दही, लस्सी और छाछ

Image Credit: Pexels

छाछ में लस्सी और दही से ज्यादा मिनरल्स पाए जाते हैं. 

मिनरल्स

Image Credit: Pexels

छाछ में पानी की मात्रा दही और लस्सी से ज्यादा होती है. जो एसिडिटी की समस्या को दूर करने में मदद करती है.

पानी की मात्रा 

Image Credit: Pexels

लस्सी में दही की तुलना में पानी कम होता है. जो वजन कम करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.

पानी कम 

Image Credit: Pexels

दही में कैल्शियम और प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है. जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है.

कैल्शियम और प्रोटीन 

Image Credit: Pexels

दही, छाछ और लस्सी तीनों ही सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. ये शरीर में पानी की कमी होने से रोकते हैं और पाचन को बेहतर बनाते हैं. 

फायदेमंद

Image Credit: Pexels