09 July 2025
Author: Ritika
खबर है कि अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म AA22 x A6 में विलेन का रोल हॉलीवुड सुपरस्टार Will Smith निभाने वाले हैं. हालांकि, मेकर्स ने ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है.
Image Credit: IMDb
बताया जा रहा है कि 'वॉर 2'में छह जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस, दो गाने और ढेर सारा ड्रामा होगा. खबर है कि 20 जुलाई तक फिल्म का ट्रेलर तैयार हो जाएगा.
Image Credit: IMDb
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर 'धड़क 2' का ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. फिल्म 01 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी.
Image Credit: IMDb
वॉर फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान खान, चित्रांगदा सिंह, अंकुर भाटिया, जेन शॉ, अभिलाष चौधरी, विपिन भारद्वाज, हर्षिल शाह और हीरा सोहल नजर आएंगे.
Image Credit: Aaj Tak
'मस्ती' फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म 'मस्ती 4' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि फिल्म के इस पार्ट को फैमिली एंटरटेनर के रूप में तैयार किया जा रहा है.
Image Credit: IMDb
बताया जा रहा है कि नितेश तिवारी की 'रामायण' फिल्म में कुंभकरण का किरदार बॉबी देओल निभाएंगे. लेकिन मेकर्स ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
Image Credit: IMDb
साल 2018 में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रतसासन' का सीक्वल अनाउंस हो गया है. फिल्म के लीड एक्टर विष्णु विशाल ने इसे कन्फर्म किया है.
Image Credit: IMDb
खबर है कि Tom Cruise की थ्रिलर फिल्म 'Deeper' से Warner Bros ने हाथ खींच लिया है. स्टूडियो ने फिल्म के प्रपोज्ड बजट को रिजेक्ट कर दिया है.
Image Credit: IMDb