03 July 2025
Author : Ritika
बताया जा रहा है कि 'वॉर 2' में एक एजेंट कबीर सालों पहले बागी हो जाता है और भारत का दुश्मन बन जाता है. उसे पकड़ने के लिए एजेंट विक्रम यानी Jr NTR को भेजा जाता है.
Image Credit: IMDb
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की रोमांटिक फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का ट्रेलर आया है. फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
खबर है कि ऋतिक रोशन और Jr NTR अपनी फिल्म 'वॉर 2' का अलग-अलग प्रमोशन करेंगे. मेकर्स चाहते हैं कि दोनों पहली बार बिग स्क्रीन पर ही दिखाई दें.
Image Credit: India Today
अक्षय खन्ना की फिल्म 'अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति' का ट्रेलर आ गया है. 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमला हुआ था. फिल्म उसके आगे हुए जवाबी कार्रवाई पर बेस्ड है.
Image Credit: IMDb
यूपी के मुख्यमंत्री की जिंदगी पर बनी फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में अनंत जोशी लीड रोल में हैं.
Image Credit: IMDb
विष्णु मंचू की 'कन्नप्पा' में अक्षय कुमार ने 5 दिनों तक शूटिंग की थी. लेकिन उनका 10 मिनट का फुटेज ही फाइनल हुआ. खबर है कि इसके लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये चार्ज किए.
Image Credit: IMDb
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि 'रामायण' फिल्म से जुड़ा पहला वीडियो 3 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. ये वीडियो 3 मिनट लंबा होगा.
Image Credit: IMDb
Christopher Nolan की फिल्म The Odyssey का टीजर ऑनलाइन लीक हो गया है. 70 सेकंड के इस टीजर में Tom Holland की टेलीमेकस के किरदार में पहली झलक दिखी है.
Image Credit: IMDb