शाहरुख की 'जवान' रिलीज होगी जापान में 

16 Sept 2024

Author: Shivangi

शाहरुख खान कि 'जवान' 29 नवंबर को जापान में रिलीज होने वाली है. 'जवान' का लाइफ टाइम कलेक्शन 1162.08 करोड़ रुपये है. 

जवान 

Image Credit: IMDB

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नज़र आएंगे. हिदुस्तान टाइम्स ने एक सोर्स के हवाले से बताया है कि फिल्म का टाइटल 'तुम ही हो' होगा. 

'तुम ही हो'

Image Credit: IMDB

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी अगली फिल्म में साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे और विशाल भारद्वाज इसके डायरेक्टर होंगे.

शाहिद कपूर-तृप्ति डिमरी

Image Credit: IMDB

शोभिता धुलिपाला की फिल्म 'लव, सितारा' का ट्रेलर आ गया है. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. शोभिता के साथ फिल्म में राजीव सिद्धार्थ, सोनाली कुलकर्णी और बी जयश्री जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.

लव, सितारा

Image Credit: IMDB

विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज़' Prime Video पर स्ट्रीम हो चुकी है. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. जिसे आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है.

बैड न्यूज़

Image Credit: IMDB

दिलजीत दोसांझ का इंडिया टूर 26 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इसका 2 महीने लंबा शेड्यूल है. इस दौरान दिलजीत 10 अलग-अलग शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं.

दिलजीत 

Image Credit: IMDB

Jr NTR और जाह्नवी कपूर की 'देवरा' को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. यानी 16 साल की उम्र से ऊपर के लोग अपने माता-पिता की निगरानी में इस फिल्म को देख सकते हैं.

'देवरा' 

Image Credit: IMDB

ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और रश्मिका मंदन्ना इन दिनों 'सिकंदर' के गाने की शूटिंग कर रहे हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक फेस्टिवल सेलिब्रेशन डॉन्स नंबर होगा.

सिकंदर

Image Credit: IMDB