रजनीकांत की 'कुली' ने एडवांस बुकिंग में रचा इतिहास

13 Aug 2025

Author: Ritika

रजनीकांत की 'कुली' ने एक नया इतिहास रच दिया है. एडवांस बुकिंग में फिल्म की अब तक 13 लाख 30 हजार टिकटें बिक चुकी हैं, जो 2025 में आई अन्य फिल्मों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं.

'कुली' ने सबको पछाड़ा

Image Credit: IMDb

अक्षय कुमार और अरशद वाारसी की फिल्म 'जॉली LLB 3' का टीजर आ गया है. इसमें अक्षय और अरशद, दोनों का नाम जॉली है. फिल्म 19 सितंबर को सिनमाघरों में रिलीज होगी.

'जॉली LLB 3' टीजर  

Image Credit: IMDb

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने 11 दिन बाद भी 50 करोड़ रुपये का आकड़ा नहीं छू पाई है. ये फिल्म 130 करोड़ में बनी है.

'सन ऑफ सरदार 2' कलेक्शन

Image Credit: IMDb

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' के 12 सितंबर को Netflix पर आने की खबर है. हालांकि, मेकर्स ने अभी कुछ कंफर्म नहीं किया है.

'सैयारा' OTT रिलीज

Image Credit: IMDb

सलमान खान और आमिर खान ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के लिए शूट किया है. ये शो जल्द ही Amzon Prime Video पर आएगा.

सलमान-आमिर

Image Credit: IMDb

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' का अगला शेड्यूल मध्यप्रदेश के शहर महू के आर्मी कैंटोन्मेंट में होगा. परमिशन मिलते ही विकी कौशल, रणबीर कपूर और क्रू वहां पहुंच जाएगा.

'लव एंड वॉर' शूट

Image Credit: IMDb

आदित्य धर और रणवीर सिंह‍ 'धुरंधर' की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन खबरें हैं कि 'धुरंधर' के बाद दोनों एक और एक्शन फिल्म बनाएंगे. इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2026 में शुरू हो सकती है.

आदित्य धर-रणवीर सिंह

Image Credit: IMDb

Sylverster Stallone स्टारर ‘Rambo’ का प्रीक्वल बन रहा है. टाइटल है ‘John Rambo’. इसमें Noah Centineo लीड रोल में नजर आएंगे. Jalmari Helander फिल्म डायरेक्ट करेंगे.

Noah Centineo 

Image Credit: IMDb