जिंदगी जीने का ये भी अंदाज है, इन फिल्मों से जाना

13 May 2025

Author: Ritika

ये फिल्म रोजाना जीवन में होने वाली छोटी-छोटी खुशियों को देखने और महसूस करने का मैसेज देती है.

Perfect Days

Image Credit: IMDb

Meiyazhagan फिल्म बताती है कि जिंदगी काफी खूबसूरत होती है. लेकिन कई बार हम इसे खुद पेचीदा या उलझा हुआ बना देते हैं.

Meiyazhagan

Image Credit: IMDb

ये फिल्म बताती है कि हमें वर्तमान में रहना चाहिए और हर पल को मजे से जीना चाहिए.

About Time

Image Credit: IMDb

ये फिल्म मैसेज देती है कि हम जो भी सुनते हैं, उस पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए.

Ankhon Dekhi

Image Credit: IMDb

हर मजबूत रिश्ता सिर्फ खून से ही नहीं बनता है. कई बार कुछ रिश्ते आपसी प्यार और समर्थन से भी बनते हैं.

Shoplifters

Image Credit: IMDb

कुछ करने का मन है, लेकिन कुछ समय बाद कर लेंगे. पर वो समय फिर निकलता चला जाता है. इसलिए जो करना है वो अभी कर लो.

Dasvidaniya

Image Credit: IMDb

अपनी दादी के साथ समय बिताने के बाद एक लड़के का जीवन देखने का नजरिया बदल जाता है. हमें अपने बड़ों के साथ समय बिताना चाहिए.

How to make millions before Grandma dies

Image Credit: IMDb

कई लोगों को दूसरों के साथ जुड़ने में मुश्किल आती है. लेकिन वे एक-दूसरे की मदद करते हैं और बाद में उनका एक मजबूत रिश्ता बन जाता है.

The Station Agent

Image Credit: IMDb