07 May 2025
Author: Ritika
सभी K-Drama परफेक्ट लोगों के परफेक्ट प्यार के बारे में नहीं बताते हैं. कुछ कहानियां गहरी, नरम और दिल को छू जाने वाली होती हैं.
Image Credit: IMDb
Netflix पर मौजूद कई K-Drama बताने की कोशिश करते हैं कि कैसे wounded souls भी खुशी की हकदार होती है.
Image Credit: IMDb
ये ड्रामा तीन भाई-बहनों की जिंदगी पर बेस्ड है, जो बताता है कि धीमी ग्रोथ भी एक शुरुआत है और सब फ्री महसूस करना डिजर्व करते हैं.
Image Credit: IMDb
My Mister के-ड्रामा बताता है कि कई बार लोगों को फिक्सिंग की जरूरत नहीं होती है, वो बस चाहते हैं कि कोई उन्हें सुने.
Image Credit: IMDb
एक व्यक्ति पूरी तरह के बिखरने के बाद भी वापस खड़ा हो सकता है. बस उसे अपने लिए लड़ना आना चाहिए.
Image Credit: IMDb
इस ड्रामा में कई लोगों के दुख,पछतावे और अफसोस की कहानियां दिखाई गई है, जो बाद में प्यार करने, माफ करने और आगे बढ़ना सीखते हैं.
Image Credit: IMDb
घर वो जगह है जहां से हम कई बार Heal होना शुरू करते हैं, ये शो हमें ये ही बताता है.
Image Credit: IMDb
अगर आपको लगता है कि आप जिंदगी में सबसे पीछे छूट रहे हैं, तो इन K-Drama को हिम्मत के लिए देख सकते हैं.
Image Credit: IMDb