26 Sep 2025
Author: Ritika
नीरज घेवान के डायरेक्शन में बनी 'होमबाउंड' पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है. CBFC ने फिल्म में 11 बदलाव करवा दिए हैं.' फिल्म 26 सितंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
Image Credit: IMDb
बता दें कि 'होमबाउंड' को ऑस्कर 2026 में भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना गया है. फिल्म में ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा लीड रोल्स में हैं.
Image Credit: IMDb
'रामायण पार्ट 2' की शुरुआत रावण और इंद्र के युद्ध सीन से होगी. ये एक्शन सीक्वेंस हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' और 'एवेंजर्स: एंडगेम' के स्टंट डायरेक्टर टेरी नोटरी ने डिजाइन किए हैं.
Image Credit: IMDb
पोलैंड के मशहूर डांस्क फिश पोर्ट पर'किंग' के मेजर एक्शन सीन फिल्माए जा रहे हैं. खबर है कि शाहरुख खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फिल्म को फिल्ममेकिंग के ट्रेडिशनल तरीकों से बना रहे हैं.
Image Credit: IMDb
'किंग' में कम्प्यूटर जनरेटेड इमेजरी (CGI) कम से कम रखी जाएगी. 95% फाइट सीन्स की शूटिंग रियल लोकेशंस पर रियल एक्टर्स के साथ की जा रही है.
Image Credit: IMDb
दिलजीत दोसांझ ने मलेशिया में अपने कॉन्सर्ट में कहा, "जब फरवरी में मेरी फिल्म 'सरदार जी 3' की शूटिंग चल रही थी, तब मैच खेले जा रहे थे. उसके बाद, पहलगाम में आतंकी हमला हुआ."
Image Credit: IMDb
उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहता हूं आतंकियों को कड़ी सजा मिले. फर्क इतना है कि मेरी फिल्म हमले से पहले शूट हुई थी और मैच हमले के बाद खेला गया." 'सरदार जी 3' भारत को छोड़ अन्य देशों में रिलीज हो चुकी है.
Image Credit: IMDb
James Gunn ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली, जिसमें ह्यूमन ब्रेन का इलस्ट्रेशन नजर आ रहा है. इसके बाद से लोग कयास लगा रहे हैं कि 'Superman ' के सीक्वल' में विलन Brainiac हो सकता है.
Image Credit: IMDb