कौन हैं Costao Fernandes?

05 May 2025

Author: Ritika

Nawazuddin Siddiqui की Costao रिलीज हो चुकी है. फिल्म में नवाज के साथ Priya Bapat, Kishor और Hussain Dalal ने अहम भूमिका निभाई हैं.

Costao

Image Credit: IMDb

ये फिल्म कस्टम ऑफिसर Costao Fernandes के जीवन की घटनाओं पर आधारित है. 

Costao Fernandes

Image Credit: thelallantop

Costa Fernandes का जन्म 26 अप्रैल 1942 को अंगोला में हुआ था. वे एक अंगोलन डिप्लोमैट थे. Fernandes इजिप्ट, भारत और यूके में राजदूत रहे हैं.

अंगोला में जन्म

Image Credit: The Navhind Times

1991 में Costa Fernandes को सोने की तस्करी रोकने के एक ऑपरेशन के बाद असल पहचान मिली.

ऑपरेशन से पहचान मिली

Image Credit: iDiva

दरअसल, उन्होंने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री Churchill Alemao के भाई Alvernaz Alemao से जुड़ी एक बड़े सोने की तस्करी को पकड़ा था.

सोने की तस्करी

Image Credit: Pexels

एक गुप्त सूचना मिलने के बाद Costa तस्करों का कार में पीछा करते हैं. इस बीच उन्हें खुद के डिफेंस के लिए हथियार का इस्तेमाल करना पड़ जाता है.

तस्करों का पीछा

Image Credit: Social Media

लेकिन ये गोली Alvernaz को लग जाती है और उनकी मौत हो जाती है. इस घटना के बाद में Alemao भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

गोली लगना

Image Credit: iDiva

1996 में Costa Fernandes को उनकी बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

पुरस्कार

Image Credit: Mid-day