06 July 2025
Author: Ritika
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की शुरुआत औसत रही. लेकिन मंडे टेस्ट में फिल्म बुरी तरह फेल हो गई. सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये कमाए.
Image Credit: IMDb
फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का टीजर आ गया है. इसमें फरहान ने परमवीर चक्र अवॉर्डी मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है. फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' कई कारणों से चर्चा में है. अब खबर है कि नमित मल्होत्रा फिल्म पर 12000 करोड़ तक का दांव लगाने को तैयार हैं.
Image Credit: IMDb
'कुली' को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग 'कुली' के U/A वर्जन की डिमांड कर रहे हैं, ताकि पूरा परिवार ये फिल्म साथ देख सके.
Image Credit: IMDb
इमरान हाशमी स्टारर स्पाय थ्रिलर फिल्म G2 का पहला पोस्टर आ गया है. फिल्म 1 मई 2026 को रिलीज होगी. फिल्म को विनय कुमार सिरीगिनीडी ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: IMDb
ऋतिक रोशन को 'दिल चाहता है' में अक्षय खन्ना वाला रोल ऑफर हुआ है. साथ ही 3 इडियट्स' भी ऑफ़र हुई थी. लेकिन उन्होंने दोनों फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था.
Image Credit: Britannica
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म छोड़ने के अपने फैसले पर ऋतिक को अफसोस था. लेकिन उन्होंने कहा कि आमिर इन फिल्मों के लिए सही चॉइस थे.
Image Credit: Britannica
फिल्ममेकर James Mangold और Timothee Chalamet साथ में एक मोटो GP रेसर पर फिल्म बना रहे हैं. इसका नाम है 'High Side'. ये Jaime Oliveira की अनपब्लिश्ड स्टोरी पर बेस्ड होगी.
Image Credit: IMDb