गर्मियों में फ्रिज को साफ रखने के लिए क्या करें?

9 May 2025 

Author: Shivangi 

गर्मियों के मौसम में फ्रिज का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. ज्यादा उपयोग के कारण फ्रिज पर ज्यादा ध्यान देने की भी जरूरत होती है. खासकर सफाई की.

फ्रिज का इस्तेमाल 

Image Credit: Pexels

फ्रिज की सफाई का ख्याल अगर नहीं रखा जाए तो, फ्रिज की कूलिंग स्लो हो जाती है. फ्रिज बैक्टीरिया और फंगस का घर भी बन जाता है.

ख्याल 

Image Credit: Pexels

फ्रिज की सफाई करने से पहले एक-एक सामान जरूर निकालें. ऐसा करने से फ्रिज से बेकार चीजों को निकालने-फेंकने में मदद मिलती है.

एक-एक सामान

Image Credit: Pexels

फ्रिज को गीले कपड़े से पोंछने के बजाय, उसके सारे शेल्फ निकालकर साफ करें. 

गीले कपड़े 

Image Credit: Pexels

शेल्फ को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, अगर दाग निकालने में परेशानी हो रही हो तो बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

गुनगुने पानी 

Image Credit: Pexels

फ्रिज के कोने-कोने की सफाई करें. खासकर फ्रिज के दरवाजे के पास जमे कालेपन की. 

जमी कालेपन

Image Credit: Pexels

फ्रिज की सफाई के बाद तुरंत उसमें सामान नहीं रखें. फ्रिज को कुछ देर ठंडा होने दें. 

फ्रिज की सफाई

Image Credit: Pexels

फ्रिज साफ करते वक्त ध्यान से बिजली कनेक्शन जरूर ऑफ करें. नहीं तो करंट लग सकता है.

बिजली कनेक्शन 

Image Credit: Pexels