लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होती है हमारी और आपकी हेल्थ की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. आज हम बात करेंगे अगर ठंड के मौसम में डिप्रेशन महसूस होता है, तो इससे कैसे निपटें. दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. आज बात करेंगे कि डायबिटीज सिर्फ़ बड़ों की बीमारी नहीं रही, ये अब बच्चों को भी होता है. और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झकास सी हेल्थ टिप. अगर वज़न घटाना चाहते हैं तो क्या कॉर्न फ्लेक्स आपके लिए एक हेल्दी ब्रेकफास्ट है? देखिए वीडियो.