ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस पहले आई किसी भी कोविड लहर के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैल रहा है. भारत में भी इसके केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके चलते यहां भी तीसरी लहर की बहस ने जोर पकड़ लिया है. केंद्र समेत तमाम राज्य सरकारों की नींद उड़ी हुई है. इस सबके बीच कोरोना संक्रमित रहे दो लोगों की मौत की खबर आई. ये भी पता चला कि ये दोनों मृतक ओमिक्रॉन की ही चपेट में आए थे. इस आधार पर कुछ मीडिया रिपोर्टों में इन्हें ‘भारत में पहली संभावित ओमिक्रॉन डेथ’ बता दिया गया. देखें वीडियो.