दी लल्लनटॉप का डेली फाइनेंशियल बुलेटिन– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों और एक खास खबर की. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-
1. डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट की क्या वजहें हैं ?
2. विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का अर्थव्यस्था पर क्या असर होगा?
3. क्या RBI ने रुपये में गिरावट को थामने के लिए पर्याप्त दखल दिया है ?
4. रुपये में गिरावट से किन-किन क्षेत्रों को फायदा होता है ?