विराट कोहली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान. बतौर कप्तान IPL 2021 उनका आखिरी सीजन था. साल 2013 में कोहली को पहली बार स्थाई रूप से RCB की कप्तानी मिली थी. और उन्होंने नौ सीजन टीम की कप्तानी की. RCB को फाइनल तक लेकर गए. लेकिन ट्रॉफी दिला नहीं सके. इन नौ सीजन में कोहली ने बैंगलोर को 140 मैचों में लीड किया. 66 जीते और 70 में उन्हें हार मिली. जबकि चार मैच बेनतीजा रहे. कोहली को IPL में ऐवरेज कप्तान माना गया. देखें वीडियो.