आदित्य धर अपनी अगली फिल्म ‘दी इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ पर काम कर रहे थे. जो कि महाभारत वाले ‘अश्वत्थामा’ से प्रेरित थी. फ़िल्म में लीड रोल विकी ही प्ले कर रहे थे. फ़िल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला के बैनर तले हो रहा था. आदित्य ने फ़िल्म की कहानी विकी और रॉनी को ‘उरी’ की रिलीज़ से पहले ही सुना दी थी. और दोनों को स्टोरी बहुत पसंद आई थी. ‘उरी’ की तरह ‘दी इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ के लिए भी विक्की ने अच्छा खासा वज़न बढ़ा लिया था. साथ ही साथ वो किरदार के लिए घुड़सवारी और तीर कमान चलाना भी सीख रहे थे. विकी को लुक में पूरे तरीके से ढालने के लिए प्रोस्थेटिक की भी मदद ली जा रही थी. डायरेक्टर आदित्य का कहना था इस फ़िल्म में विकी का लुक सबको चौंका देगा. देखिए वीडियो.