2022 में होने वाले UP विधानसभा चुनाव से पहले ‘दी लल्लनटॉप’ जानने निकला UP का हाल. “क्या हाल है UP” की इस सीरिज़ में हम आपको बताएंगे, सुनाएंगे और रूबरू कराएंगे UP के तमाम जिलों की परेशानी, दिक्कतें और वहां के मुद्दे. इस कड़ी में टीम पहुंची शामली. यहां टीम ने योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और गन्ना विभाग से जुड़े सुरेश राणा से खास बातचीत की. ये थानाभवन विधानसभा से विधायक भी हैं. इन्होंने क्या-क्या बताया जानने के लिए देखिए ये वीडियो.