केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देने के निर्देशों में बदलाव किया है. इसके तहत अब गंभीर रूप से बीमार मरीजों का ही डिस्चार्ज से पहले टेस्ट होगा. और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने का इंतजार किया जाएगा. बाकी मरीजों को बिना टेस्ट के छुट्टी दे दी जाएगी. साथ ही छुट्टी मिलने के बाद घर पर केवल सात दिन आइसोलेशन में रहना होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 मई को इस बारे में गाइडलाइंस जारी कर दी. अब तक नियम था कि कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति की जब तक 24 घंटे में दो रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती थी. उसे डिस्चार्ज नहीं करते थे.