‘दी लल्लनटॉप’ का नया सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपको बताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-
1. सैफ अली खान की अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘तांडव’ की रिलीज़ से पहले ही ये कंफर्म हो गया है कि इसका दूसरा सीज़न भी जल्दी आएगा.
2. ऋचा चड्ढा और रोनित रॉय जल्द ही वूट की अपकमिंग वेब सीरीज़ में नज़र आने वाले हैं.
3. परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है.
4. सुमन घोष की फिल्म ‘आधार’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.
5. अगली खबर साउथ के स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के टीज़र की.