भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने एक थैले का अनावरण किया. और बस एक फ़ोटो ट्वीट की. तीन लोग. बीच में सुशील मोदी. बीच में एक झोला और सुशील मोदी ने लिखा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण के थैले का लोकार्पण करते हुए. इसके बाद ट्रोल हो गए. देखिे वीडियो.