5 फरवरी, 1996 को बंबई के मशहूर रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में पुलिस ने रेड डाल दी. वजह- एड्स महामारी से बचाव. दुनियाभर से होती हुई ये बीमारी भारत पहुंच चुकी थी. और वेश्यालयों के लिए इससे मुफीद जगह और क्या हो सकती थी. अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो सिर्फ बंबई में ही एक लाख से ज़्यादा सेक्स वर्कर्स थीं. कमाठीपुरा रेड में कुल 456 सेक्स वर्कर्स को वहां से निकाला गया. इसमें से 218 महिलाएं नेपाल की थीं. इन नेपाली महिलाओं की मदद बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने की. पूरी खबर देखें वीडियो में.