मध्य प्रदेश में सोयाबीन की खेती सबसे ज्यादा होती है. इसलिए इसे ‘सोया राज्य’ का दर्जा भी मिला हुआ है. लेकिन यहां के किसान बीज के लिए तरस रहे हैं. किसानों के मुताबिक, पहले बीज पांच से छह हज़ार क्विंटल मिला करता था. पर अब ये बीच 8 से 12 हज़ार रुपये क्विंटल मिल रहा है.मतलब महंगा है. लेकिन किसानों का कहना है कि बीज की उपलब्धता यहां न के बराबर है. इन्हीं सब बातों को खुद जानने के लिए टीम मध्य प्रदेश के कई जिलों में गई. वहां के किसानों से बात की. किसानों ने PM नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के वादे पर क्या कहा और अपनी क्या-क्या परेशानी गिनाई, जानने के लिए देखिए ज़मीनी हक़ीकत का ये वीडियो.