कोरोना लॉकडाउन के चलते इंग्लैंड- श्रीलंका सीरीज रद्द हो गई थी. मार्च 2020 में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका टूर पर तो आई थी. पर वापस लौट गई. लेकिन लंदन से अपनी टीम को चियर करने श्रीलंका आए रॉब लेविस नहीं लौटे. लेविस ने श्रीलंका में ही रुककर टीम के वापस आने तक इंतजार किया. पेशे से वेब डिजाइनर लेविस इंग्लैंड के ऑफिशल सपोर्टर्स बार्मी आर्मी के मेंबर भी हैं. इस पूरे लॉकडाउन में उन्होंने क्या-क्या किया, जानने के लिए देखिए ये पूरा वीडियो.