विरेंदर सहवाग. पहले बैटिंग और अब अपनी बातों से माहौल सेट करने के माहिर. सहवाग अक्सर पुराने दिनों के मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं. इनमें से कई किस्से पाकिस्तान से भी जुड़े हैं. सहवाग का सबसे फेमस किस्सा शोएब अख्तर और सचिन तेंडुलकर से जुड़ा है. इसमें सहवाग ने बताया था कि कैसे उन्होंने अख्तर की स्लेजिंग का जवाब सचिन के जरिए दिया था. देखिए वीडियो.