नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की एक फिल्म आ रही है. नाम है ‘सीरियस मेन’. ट्रेलर 18 सितंबर को आया है. कुछ दिन पहले एक वेब सीरीज़ आई थी. जिसका नाम था ‘द फैमिली मैन’. इसमें मनोज बाजपेयी लीड किरदार में थे. हालांकि इन दोनों का एक-दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है, बस नाम थोड़े-थोड़े मिल रहे हैं. वो फैमिली मैन, ये सीरियस मेन. अब ‘सीरियस मेन’ की कहानी में क्या खास है, आपको एक-एक करके सब कुछ बताते हैं. देखिए वीडियो.