क्या आपके जीवन का भी सबसे बड़ा दुख चार्जिंग के लिए टूं-टूं करता फोन है? और चार्जिंग में लगाकर पबजी खेलने पर आपका चार्जर भी सॉकेट से गिरता रहता है? क्या आप भी उसके ‘नीडी’ होने से परेशान हैं और कहना चाहते हैं ‘इट्स नॉट वर्किंग एनीमोर’. तो परेशान मत होइए आपकी फ़रियाद कोई सुन रहा है. ऊपर वाला नहीं. स्मार्टफ़ोन कम्पनीज़. पूरी खबर देखें वीडियो में.