आप देख रहे हैं औरतों से जुड़ा हमारा स्पेशल शो- म्याऊं. आज के एपिसोड में हम उन हिरोइन की भूमिकाओं में देखे गए बदलाव के बारे में बात करेंगे जिन्हें भारत की फिल्म इंडस्ट्री में ‘पुराना’ माना जाता था. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में रवीना टंडन, सुष्मिता सेन, नीना गुप्ता, जूही चावला, आयशा जुल्का और कई अन्य हिरोइन के लिए अवसर हैं. देखें वीडियो.
म्याऊं: हिरोइन हीरो से पहले क्यों बूढ़ी हो जाती है?
