आप देख रहे हैं औरतों से जुड़ा हमारा स्पेशल शो- म्याऊं. बुल्ली बाई मामले में 18 साल की मुख्य आरोपी श्वेता सिंह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के ठीक बाद लोग सवाल पूछने लगे कि फेमिनिस्ट कहां हैं? वे इस बात से हैरान हैं कि लड़की मुख्य आरोपी है. म्याऊं की इस कड़ी में हम इसके बारे में चर्चा करेंगे और इस मामले पर फेमिनिस्ट के विचारों के बारे में बताएंगे.
म्याऊं: 'बुल्ली बाई' केस में मास्टरमाइंड श्वेता सिंह पर फेमिनिस्ट क्या कह रहे?
