अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले हज़ारों किसान और आदिवासी मुंबई पहुंच गए हैं. ये लोग महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार से संपूर्ण कर्ज़ माफी और आदिवासियों के लिए ज़मीन के पट्टे मांग रहे हैं.
किसानों की मांगें ये हैं.
किसानों का कर्ज़ बिना शर्त माफ किया जाए.
60 साल से ऊपर के किसानों के लिए पेंशन स्कीम लाई जाए.
दूध का दाम कम से कम 50 रुपए लीटर किया जाए.
किसानों को बिना ब्याज़ कर्ज़ दिया जाए.
किसानों के मुद्दों पर सलाह देने के लिए बनाई गई स्वामिनाथन कमिटी की सिफारिशें मान ली जाएं.
महाराष्ट्र में किसान मोर्चा देवेंद्र फडणवीस सरकार की नाकामी का नतीजा है
