टाइकून. बड़े और ताकतवर उद्योगपतियों के लिए ये शब्द इस्तेमाल होता है. ऐसे ही एक कारोबारी हैं IREO Group के चेयरमैन ललित गोयल. रियल एस्टेट टाइकून कहते हैं लोग इन्हें. खबर है कि ललित गोयल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में की गई है. अरेस्ट करने से पहले ED ने ललित गोयल को 4 दिन हिरासत में भी रखा था. देखें वीडियो.