दिसंबर 2001 में भारतीय संसद पर हमला हुआ. आंकड़ों के मुताबिक इस हमले में पांच आतंकवादियों समेत कुल 14 लोग मारे गए. उसके बाद देशभर में कई और बड़े हमले हुए. तकरीबन इन सभी हमलों के ऊपर कोई न कई फिल्म बन ही चुकी है. सिनेमा इतिहास में पहली बार पार्लियामेंट अटैक को किसी फिल्म-सीरीज़ में जगह दी गई है. और ये किया है नीरज पांडे ने. अगर नाम से समझ गए, तो ठीक. नहीं, तो काम हम नीचे बता रहे हैं. खैर, एक सीरीज़ आ रही है ‘स्पेशल ऑप्स’. यहां ‘ऑप्स’ का मतलब ऑपरेशंस से है. शॉर्ट और कूल. सीरीज़ की कहानी से लेकर इसमें काम करने वाले ढेर सारे लोग और इसके बनने के पीछे की पूरी कहानी हम आपको नीचे बता रहे हैं.