IPL 2020 अब बस कुछ दिन ही दूर है. कोरोना के चलते हुई छह महीने की देरी के बाद अब यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से UAE में शुरू होने जा रहा है. सभी टीमें भी तैयार हैं. ऐसे में जान लेते हैं क्या है टीमों की ताकत और कहां हैं वे कमजोर? चेन्नई सुपरकिंग्स. नाम सुनते ही सबसे पहले एक और नाम याद आता है- महेंद्र सिंह धोनी. धोनी, जो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. बस IPL में ही खेलते दिखेंगे. जब से IPL शुरू हुआ है और चेन्नई की टीम बनी है, तब से धोनी टीम के साथ हैं. टीम के मालिक BCCI के पूर्व मुखिया एन श्रीनिवासन हैं, लेकिन टीम का कामकाज और कंट्रोल पूरी तरह धोनी के पास ही है. देखिए वीडियो.