BCCI ने इसी हफ्ते MPL स्पोर्ट्स के साथ तीन साल की डील साइन की है. किट स्पॉसरशिप की. हालांकि इस डील में मिली रकम का खुलासा नहीं किया गया है. पिछली डील में नाइकी ने BCCI को लगभग 350 करोड़ रुपये दिए थे. इसमें 88 लाख रुपये प्रति मैच के साथ सालाना तौर पर फिक्स्ड रकम भी शामिल थी. आगे देखिए वीडियो में.