अदिति अशोक. Tokyo 2020 Olympics में विमिंस गोल्फ शुरू होने से ही हर भारतीय की नज़र इस युवा गोल्फर पर थी. अदिति ने पहले दिन से ही माहौल सेट कर रखा था. कमाल का खेल दिखाते हुए अदिति लगातार टॉप-2 में बनी हुई थीं. लेकिन चौथा और आखिरी दिन आते-आते प्रेशर में गड़बड़ हो ही गई और अदिति अपने पहले ओलंपिक्स मेडल से चूक गईं. देखिए वीडियो.