गूगल के कर्ता-धर्ता सुंदर पिचाई का आज जन्मदिन है. पिचाई का नाम लेकर इंडिया वाले अलग किस्म का गर्व महसूस करते हैं. पिचाई IIT खड़गपुर से पढ़ने के बाद अमेरिका गए थे. वहीं से गूगल में नौकरी की शुरुआत की और फिर गूगल के सीईओ भी बने. पिचाई ने खड़गपुर के अपने दिनों को याद करते हुए एक बार स्टूडेंट्स से अपने दो क़िस्से शेयर किए थे. देखिए वीडियो.