लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होती है हमारी और आपकी हेल्थ की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. आज हम बात करेंगे कि प्रदुषण और स्मॉग के कारण आंखों को किस तरह का नुकसान पहुंचता है? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. आज बात करेंगे कि अगर आपकी स्किन लाल रहती है. ड्राय रहती है और इसमें खुजली रहती है तो ठंड के मौसम में आपकी परेशानी और बढ़ने वाली है. और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झकास सी हेल्थ टिप. जैसे क्या टमाटर का जूस पीने से पेट की चर्बी कम हो जाती है? देखिए वीडियो.
सेहत: प्रदूषण और स्मॉग से आंखें भी होती हैं ख़राब, जानिए कैसे बचाकर रखें?
