उत्तर प्रदेश का गोंडा. बड़ा जिला है, नाम सुना होगा आपने. नहीं सुना, तो यूं समझिए कि लखनऊ से गोरखपुर जाते हैं, तो रस्ते में पड़ता है. बस्ती के पास. इसी गोंडा के महाराजगंज मोहल्ले में 8 सितंबर को एक हादसे में पांच लोगों की जान चली गई. एक बछड़े को बचाने की कोशिश में ये लोग कुएं में उतरे थे. अंदर ही दम घुट गया और मौत हो गई. देखिए वीडियो.